ROVERS AND RANGERS
The college runs Rovers & Rangers, aims to contribute to the development of the young people in achieving their full physical, intellectual, social and spiritual potentials as individuals.
20-11-2024
नगरोटा कॉलेज के रोवर-रेंजर ने पास की राज्य स्तरीय निपुण परीक्षा
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के रोवर-रेंजर दल के 8 छात्रों ने राज्य स्तरीय निपुण परीक्षा पास कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड कमिश्नर, शिमला के सौजन्य से मंडी स्थित रिवाल्सर मुख्यालय में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में प्रदेश के 145 महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।
परीक्षा से पहले पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसके बाद इन छात्रों ने यह सफलता अर्जित की। सफल छात्रों में से गोमजी , कनव, ऋषि, साहिल, सुजल चौधरी, लक्ष्य कौंडल, अभिषेक, विशाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी ने इस उपलब्धि के लिए रोवर प्रभारी प्रो. ओंकार चंद और रेंजर प्रभारी डॉ. रचना ठाकुर को बधाई दी। उन्होंने उनके मार्गदर्शन और प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में छात्रों के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।
एसएचओ चमन लाल ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए अनुशासन, टीम वर्क और जिम्मेदारी की भावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
यह उपलब्धि महाविद्यालय के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें स्काउट और गाइड गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
आपदा राहत अभ्यास
कल यानि 13 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:30 बजे राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में भूकंप और आग लगने की घटनाओं के ऊपर जिला आपदा प्राधिकरण के सौजन्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी विभागों की इन आपदाओं से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया जायेगा और जागरूक भी किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में SDRF , fire ब्रिगेड , आपदा मित्र, सभी विभागों, NCC और NSS के विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस मॉक ड्रिल में नजदीक के युवक मंडल, महिला मंडल, youth क्लब, कॉलेज के विद्यार्थी ,आस पास की पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ साथ disaster की पढ़ाई करने वाले छात्र इत्यादि भाग लेंगे। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य और केंद्र बिंदु लोगों को जागरूक करने के साथ साथ राहत और बचाव कार्यों को त्वरित रूप से कैसे अमलीजामा पहनाना है और कम से कम समय में सभी विभागों द्वारा एकजुट होकर संयुक्त रूप से जान माल की हिफाजत कैसे करनी है इसकी तकनीक बताई जाएगी। आप सब इस मॉक ड्रिल में आमंत्रित हैं।
रोवर रेंजर इकाई, राजकीय महाविद्यालयनगरोटा बगवां