RED RIBBON CLUB
03/12/2024
एड्स महामारी पर जागरूकता शिविर का आयोजन
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता के प्रति एक बहु-आयामी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कविता पाठ,वृक्षारोपण, स्टोन पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक और शिक्षाप्रद गतिविधियों को शामिल किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करना था। रेड रिबन क्लब की प्रभारी डा. माधवी पराशर ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को इस जानलेवा बीमारी से बचाव और इसके दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी l जिसमें छात्रों ने एड्स जागरूकता पर अपनी कविताओं के माध्यम से इस गंभीर विषय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाने के लिए कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीवन का आधार है l इसी अवसर पर
छात्र-छात्राओं ने पत्थरों पर रचनात्मक चित्र उकेरे, जिनमें एड्स से संबंधित संदेश दिया गया l
रंगोली के माध्यम से एड्स से बचाव और जागरूकता को दर्शाते हुए सुंदर और प्रेरणादायक कलाकृतियां प्रस्तुत की गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने इस आयोजन के लिए रेड रिबन क्लब और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता समाज में परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
Special Awareness Programme by Red Ribbon Club
With the aim of spreading awareness about HIV and AIDS among students, the Government of India initiated the formation of Red Ribbon Clubs in schools and colleges. The primary objective of the club is to create awareness and to induce the spirit among youth to help and support and support people living with HIV/AIDS thereby reducing stigma and discrimination. The objective is to motivate youth and build their capacity as peer educators and agents of change. The club also promotes voluntary blood donation among youth.