Achievements
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां की छात्रा रवीना का ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयन
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां की छात्रा रवीना (बी.ए तृतीय वर्ष) ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री (10 किमी) प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली धावकों ने हिस्सा लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद रवीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जल्द ही बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही है।
Inter college Boxing Championship 21-11-2023
–>GC Nagrota Bagwan have won 02 Sliver Medals in inter college Boxing Championship held at GC Joginder Nagar. Himanshu (65Kg) and Karan (75Kg). The team consisting of 5 players, won 07 fights out of 11 fights.
–>Pragya Sharma of BA 1st year won 02 Gold Medals in junior and Senior State ,Harsh and Akash of BA 1st Year won Gold medal in junior and silver medal in senior state weight lifting Championship held at Hamirpur
–>Pragya Sharma of BA 1st year won 02 Gold Medals in junior and Senior State ,Harsh and Akash of BA 1st Year won Gold medal in junior and silver medal in senior state weight lifting Championship held at Hamirpur