College In News

First International Yoga Day news cutting (22/12/2024)

Guest lecture on Moral Values For BBA/BCA Students
19 December 2024

17th December 2024
Campus Placement Drive 18th December 2024

अंतर महाविद्यालय भरोतोलन प्रतियोगिता में नगरोटा कॉलेज की प्रज्ञा शर्मा को स्वर्ण पदक अन्य तीन को रजत पदक

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां की चार छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आयोजन में वेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं दो रजत पदक हासिल किये l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय नादौन में किया गया जिसमें सूवे के सभी महाविद्यालयों ने भाग लिया l गौरतलव है कि प्रतिभागियों की उपलब्धि कविलेतारीफ रही जिसमें
मन्नत पावा ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, वंशिका बस्सी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक एवं तमन्ना ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया l वहीं प्रज्ञा शर्मा ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया l महाविद्यालय प्राचार्य डा. सोनी ने वताया कि
प्रज्ञा शर्मा का चयन नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगी।
इन सभी खिलाडियों ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेल प्रशिक्षक शेर सिंह के मार्गदर्शन में भारोत्तोलन का अभ्यास किया । जिसके वदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ खेल गतिविधियों में भी नित नये आयाम स्थापित कर रहा है l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं रेनवो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्राचार्य डा छवि कश्यप ने इस उपलब्धि के लिए डा. ऋषि दिलवारिया, प्रशिक्षक शेर सिंह एवं समस्त छात्र विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

Report on Educational tour organised by Dept. of Botany Oct 2024

A one day Educational trip is organised on 18.10.2024 to the students of BSc.II and III year (Medical stream) to CSKHPKV Palampur where they learn about Zero Budget Natural Farming and the techniques of Mushroom Cultivation. Students were accompanied by Prof. Nipunika Rana Assistant Professor Botany, Sh. Sarwan Kumar, SLA and Sh. Prem Das, LA of this college. Project assistant Mr.Prashant and Horticulture extension officer Mrs.Kiran very effectively explained all the steps used in zero budget farming and cultivation of button mushrooms.They both very nicely explained and cleared all the queries of students
Cleanliness drive by students of B.Sc. IInd year ( Med.) on 16/10/2025 for campus beautification under guidance of Prof.Nipunika Rana, SLA Sarwan Kumar and LA Prem Das.

Govt college Nagrota Bagwan Admission 2021-2022 news
Govt college Nagrota Bagwan Admission 2021-2022 news
Under the new venture of RUSA ,'ek bharat shresth bharat' ,day was celebrated in the College.The Chief Guest of the occasion Dr.Ashok Chaudhary ,addressed the students ,inspiring them to explore the rich heritage and diverse cultural ethnicity of India.