CAREER GUIDANCE AND PLACEMENT CELL

The Career Guidance and Placement Cell guides the students for various career and job oriented opportunities. The Cell also arranges campus interviews of various multinational companies and organizes special lectures on Personality Development.

समाचार विज्ञप्ति


नगरोटा कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 38 छात्रों का नामी कम्पनी में चयन

नगरोटा बगवां, 3 अगस्त 2024: राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 38 छात्रों का चयन हुआ है। गौरतलव है कि वी. कॉम. से साक्षी, अंकिता, बीबीए से सूजल,अभिनव, कनिष, संजोगिता एवं बीएससी से रजत,अशुल वहीं बीसीए से वैष्णवी, अभिनव सहित 38 बच्चों का चयन किया l शुरूआती तौर पर इन्हें सालाना 2.5 लाख पैकेज देंगे उसके वाद निष्पदन क्षमता के आधार पर सालाना पकैज बड़ा दिया जायेगा l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सोनी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की भी सराहना की, जिसने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। *इस ड्राइव में नेक ग्लोबल मल्टी नेशनल बिलिंग कंपनी* ने भाग लिया और छात्रों के कौशल और प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें चयनित किया। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी, सीनियर प्रोफेसर राजेश कोंडल ने चयनित बच्चों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की l

*An Online lecture on CORPORATE CAREER GUIDANCE FOR FINANCE WELLNESS ENHANCEMENT is being organised for students and teachers by Excellence Global Skills on 29th August, 2023 from 12 noon to 1p.m.


Career Counselling Cell