Achievements

21-11-2024

Kajal (B. Com-3rd year) students of this college bagged bronze medal in HPU Inter College women Boxing championship held at Sanskrit college sundernagar on 20th-21st November 2024.

नगरोटाकॉलेज कीएमकॉमकी छात्राने पासकी नेटऔर पी एचडीकी परीक्षा

मजदूर की बेटी ने अर्जित किये 87 परसेंटाइल अंक

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां की एम. कॉम. की छात्रा प्रियंका सपुत्री कर्म सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित परीक्षा में नेट और पीएचडी की परीक्षा 87 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। गौरतलव है कि प्रियंका के पिता मजदूर हैं और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। प्रियंका ने बताया कि मैंने नगरोटा कॉलेज से एम. कॉम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। प्रियंका ने बताया कि महाविद्यालय के वाणिज्य प्राध्यापकों के मार्गदर्शन से इस मुकाम पर पहुंची हूँ और मेरा लक्ष्य है कि मैं केन्द्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी का शोध कार्य कर प्रोफ़ेसर के रूप में सेवाएं दूं, उसने वताया कि अनुशासन, दृढ लक्ष्य, कठिन परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी, डा. मंजीत सिंह, डा. राजीव कुमार और डॉ. सोनिका समेत अन्य प्राध्यापकों ने प्रियंका को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

20-11-2024

अंतरमहाविद्यालयभरोतोलन_प्रतियोगिता में नगरोटा कॉलेज के हर्ष मरोरिया ने जीता स्वर्ण पदक

20 नवम्बर, नगरोटा बगवां (विपन भारती) राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां के हर्ष मरोरिया ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय इंदोरा में 12 से 14 नवंबर किया गया जिसमें सूवे के सभी महाविद्यालयों ने भाग लिया । गौरतलव है कि प्रतिभागियों की उपलब्धि काबिले तारीफ रही जिसमें हर्ष मरोरिया ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। महाविद्यालय प्राचार्य डा. ऐस.के. सोनी ने वताया कि हर्ष मरोरिया का चयन नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगी।

हर्ष मरोरिया रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेल प्रशिक्षक शेर सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि महाविद्यालय खेल गतिविधियों में भी नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। जिसका श्रेय सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा ऋषि दिलवारिया को जाता है। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं रेनवो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्रा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां की छात्रा रवीना का ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए चयन


राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां की छात्रा रवीना (बी.ए तृतीय वर्ष) ने राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, मनाली में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री (10 किमी) प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली धावकों ने हिस्सा लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बावजूद रवीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जल्द ही बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही है।

Inter college Boxing Championship 21-11-2023

–>GC Nagrota Bagwan have won 02 Sliver Medals in inter college Boxing Championship held at GC Joginder Nagar. Himanshu (65Kg) and Karan (75Kg). The team consisting of 5 players, won 07 fights out of 11 fights.
–>Pragya Sharma of BA 1st year won 02 Gold Medals in junior and Senior State ,Harsh and Akash of BA 1st Year won Gold medal in junior and silver medal in senior state weight lifting Championship held at Hamirpur