College In News








Guest lecture on Moral Values For BBA/BCA Students












अंतर महाविद्यालय भरोतोलन प्रतियोगिता में नगरोटा कॉलेज की प्रज्ञा शर्मा को स्वर्ण पदक अन्य तीन को रजत पदक
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां की चार छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आयोजन में वेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं दो रजत पदक हासिल किये l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय नादौन में किया गया जिसमें सूवे के सभी महाविद्यालयों ने भाग लिया l गौरतलव है कि प्रतिभागियों की उपलब्धि कविलेतारीफ रही जिसमें
मन्नत पावा ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, वंशिका बस्सी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक एवं तमन्ना ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया l वहीं प्रज्ञा शर्मा ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया l महाविद्यालय प्राचार्य डा. सोनी ने वताया कि
प्रज्ञा शर्मा का चयन नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगी।
इन सभी खिलाडियों ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेल प्रशिक्षक शेर सिंह के मार्गदर्शन में भारोत्तोलन का अभ्यास किया । जिसके वदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ खेल गतिविधियों में भी नित नये आयाम स्थापित कर रहा है l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं रेनवो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्राचार्य डा छवि कश्यप ने इस उपलब्धि के लिए डा. ऋषि दिलवारिया, प्रशिक्षक शेर सिंह एवं समस्त छात्र विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की l




Report on Educational tour organised by Dept. of Botany Oct 2024




















