Sports
21-11-2024
Kajal (B. Com-3rd year) students of this college bagged bronze medal in HPU Inter College women Boxing championship held at Sanskrit college sundernagar on 20th-21st November 2024.
20-11-2024
अंतरमहाविद्यालयभरोतोलन_प्रतियोगिता में नगरोटा कॉलेज के हर्ष मरोरिया ने जीता स्वर्ण पदक
20 नवम्बर, नगरोटा बगवां (विपन भारती) राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां के हर्ष मरोरिया ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता में वेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय इंदोरा में 12 से 14 नवंबर किया गया जिसमें सूवे के सभी महाविद्यालयों ने भाग लिया । गौरतलव है कि प्रतिभागियों की उपलब्धि काबिले तारीफ रही जिसमें हर्ष मरोरिया ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। महाविद्यालय प्राचार्य डा. ऐस.के. सोनी ने वताया कि हर्ष मरोरिया का चयन नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगी।
हर्ष मरोरिया रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेल प्रशिक्षक शेर सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेते हैं। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि महाविद्यालय खेल गतिविधियों में भी नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। जिसका श्रेय सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा ऋषि दिलवारिया को जाता है। प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं रेनवो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्रा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
अंतर महाविद्यालय भरोतोलन प्रतियोगिता में नगरोटा कॉलेज की प्रज्ञा शर्मा को स्वर्ण पदक अन्य तीन को रजत पदक
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नगरोटा बगवां की चार छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आयोजन में वेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं दो रजत पदक हासिल किये l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय नादौन में किया गया जिसमें सूवे के सभी महाविद्यालयों ने भाग लिया l गौरतलव है कि प्रतिभागियों की उपलब्धि कविलेतारीफ रही जिसमें
मन्नत पावा ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, वंशिका बस्सी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक एवं तमन्ना ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया l वहीं प्रज्ञा शर्मा ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया l महाविद्यालय प्राचार्य डा. सोनी ने वताया कि
प्रज्ञा शर्मा का चयन नॉर्थ ज़ोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होगी।
इन सभी खिलाडियों ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के खेल प्रशिक्षक शेर सिंह के मार्गदर्शन में भारोत्तोलन का अभ्यास किया । जिसके वदौलत यह उपलब्धि हासिल हुई l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी ने वताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ खेल गतिविधियों में भी नित नये आयाम स्थापित कर रहा है l प्राचार्य डा. सुरेन्द्र कुमार सोनी एवं रेनवो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के प्राचार्य डा छवि कश्यप ने इस उपलब्धि के लिए डा. ऋषि दिलवारिया, प्रशिक्षक शेर सिंह एवं समस्त छात्र विजेताओं को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की l